देहरादून: बीती रात थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बंसीवाला के निकट सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े 11 बजे की है। बंसीवाला के निकट बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए।
घायलों को सेवा 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। यहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उपचार दौरान दूसरे युवक की भी मृत्यु हो गई। दोनो युवक सेलाकुई स्थित दून पीज कॉलेज के छात्र थे। मृतक की पहचान जोशी आर जॉनसन (22) पुत्र जेआर जॉनसन निवासी करी उमतम हाउस अकपलम कुमलोई इदुक्की केरल और अलोकेंदूराह आई (21 वर्ष) के रूप में हुई है। ')}