Garhwali Lok Geet : पति पत्नी का रिस्ता बड़ा ही नाजुक होता है उनके बीच तकरार व प्यार भरी नौक झौंक अक्सर देखने को मिलती है। इसी प्यारी नौक झौंक को HNK फिल्म्स एक वीडियो गीत मैत जाणे घड्याळी के माध्यम से आपके बीच लेकर आएं हैं। इस गीत को आप यूट्यूब पर हेमा नेगी कारसी ऑफिसियल चैनल पर देख सकते हैं।
इस गीत में पति पत्नी दोनों के भावों को बड़ी ही खूबसूरती से उजागर किया गया है। एक और जहां पत्नी मायके जाने की बात करती है वहीं पति पत्नी के बगैर खुद को असहाय सा महसूस कर उसे ये अहसास दिलाने की कोशिश कर रहा है कि उसके बगैर मेरा घर कैसे चलेगा। पहाड़ के सुदूर गांव में फिल्माया गया यह गीत हरेक व्यक्ति को खुद से जोड़ता है।
मखमली आवाज की धनि हेमा नेगी करासी और केशर पंवार की आवाज ने इसे एक स्तरीय गीत का दर्जा प्रदान किया है। पुन्नू गुसाईं और मिन्नी उनियाल के अभिनय की कैमेस्ट्री और चुलबुला अंदाज आपको आकर्षित करेगा। गीतकार केशर पंवार ने पति पत्नी की नौक झौंक को बहुत ही सुंदर शब्दों से उकेरा है। राकेश भट्ट और पवन गुसाईं का संगीत अच्छा बन पड़ा है। बाल कलाकारों समृद्धि सती और ऋषभ नेगी ने भी वखूबा काम किया है। कुल मिलकार एक पारिवारिक गीत जिसे आप कहीं भी कभी सुन सकते हो और उस पर पहाड़ी अंदाज़ में मस्त होकर थिरक सकते हो।
इस गीत की निर्माता हैं सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी। इसकी मिक्सिंग और मास्टरिंग केदार स्टूडियो में पवन गुसाईं ने की है। डीओपी एवं एडिटिंग देवेंद्र नेगी की है।