ऊधमसिंह नगर की नई डीएम आईएएस रंजना राजगुरु ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।आईएएस रंजना ऊधमसिह नगर जिले की जहां 24 वीं जिलाधिकारी बनी हैं।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह जिले की पहली महिला डीएम भी हैं बता दें कि अक्टूबर 1995 में जिला बनने के बाद अभी तक जिले की डीएम कोई भी महिला नहीं बनी है।
डीएम रंजना बागेश्वर जिले से पहले भी रुद्रप्रयाग जिले की जिलाधिकारी रहते हुए काफी जनहित के कार्यों से चर्चित रही। बागेश्वर में भी वह पहली महिला डीएम के रूप में कार्यरत थी, अब उन्हें प्रदेश के बड़े जनपद की कमान मिली है आज उन्होंने नए जिले की डीएम के रूप में एक बार फिर कमान संभाली है। उम्मीद है यहां भी वह अपने कर्तव्यों का उसी तरह निर्वहन करेंगी जैसा कि वह करती आई हैं।
बता दें हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने आज आठ IAS अधिकारियों और पांच PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया था जिसमे श्रीमती रंजना राजगुरु को बागेश्वर के डीएम पद से हटाकर उधमसिंह नगर की कमान दी गई थी, इसके साथ ही उधम सिंह नगर के डीएम पद पर तैनात डा.नीरज खैरवाल को सीएम का अपर सचिव व ऊर्जा और यूपीसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया था।