रक्षाबंधन के पवन पर्व पर बहिनों और महिलाओं को उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज में मुफ्त सफ़र की सौगात दी है। हालाँकि यह सेवा सिर्फ प्रदेश की सीमा के अन्दर बैठने और उत्तरने पर लागू होगी। यदि आप उत्तराखंड की सीमा में बैठ के उत्तरप्रदेश की सीमा पे प्रवेश करते हैं तो आपसे साधारण किराया वसूला जाएगा। और यदि आप उत्तराखंड में बैठकर उत्तराखंड की सीमा के अन्दर ही बस से उत्तरते हो तो आपका सफ़र फ्री होगा।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने इस मामले में रोडवेज के प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार से मुलाकात कर यह निर्देश दिया। हर साल की तरह भी इस साल महिलाओं के मुफ्त सफ़र का खर्चा सरकार उठाएगी। रक्षाबंधन 7 अगस्त को है ऐसे में कई बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने भाई के घर पर जाती हैं जिसके लिए वो यदि रोडवेज से सफ़र करती हैं तो उनके लिए सफ़र निशुल्क होगा।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की ये बेटी दुनिया की 50 बॉडीबिल्डरों पर भारी पड़ी देश के लिए बन गयी मिसाल
ये फिल्म है खास-‘मनखी तेरा सुपन्या’ गढ़वाली फिल्म उत्तराखंडी युवा खुण देणी च यु नयु मैसेज ')}