अगर आप भी सेना में जाना चाहती हैं तो आपके पास यह सुनहरा मौका है। इस मौके को हाथ से ना जाने दें। रुद्रप्रयाग में यूथ फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान में लड़कियों को सेना में प्रेरित करने के लिए एक कैंप लगाया गया है। कर्नल कोठियाल की निगरानी में अभ्यार्थियों का मापदंड कर उनका चयन किया गया है।
इसके बाद चयन की गयी युवतियों को यूथ फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा। जहां से अभियार्थियो को सेना मे जाने के लिए तैयार किया जायेगा। वहीं कैंप में दूर ग्रामीण युवतियों ने बढ़चढ़कर कैम्प में हिस्सा लिया।
इस दौरान अभ्यार्थियों ने कहा कि सेना में जाने के लिए लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह पहली बार में ही उत्तराखंड की लड़कियों को भी मिला है। तो उन्हें इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। पहले कभी लड़कियों को सेना में जाने का मौका नहीं मिल पाता था।
अभ्यार्थियों ने कहा कि यूथ फाउंडेशन द्वारा उठाया गया ये कदम की हम सराहना करते हैं। वहीं ग्रामीण परिवेश की युवतियां सेना में भर्ती होने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं। यूथ फाउंडेशन के मनोज सेमवाल ने बताया कि दिसंबर महिने में भारतीय सेना महिलाओं के लिये भर्ती निकालेगी।
जिसके लिये यूथ फाउंडेशन युवतियों को भर्ती के लिये तैयार कर रहा है। अब तक करीब 84 युवतियों का चुनाव किया जा चूका है जबकि अभी भी यह प्रक्रिया आज पूरी हो जायेगी। यूथ फाउंडेशन कुल 200 युवतियों को मुफ्त प्रशिक्षण देगा। ')}