हाल ही में शहीद हुए देहरादून के शहीद नरेंद्र सिंह बिष्ट की पुत्री का सेना में तैयारी के लिए चयन हुआ है ‘यूथ फाउंडेशन ‘ के सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण चयन प्रक्रिया में पहुंची शहीद नरेंद्र सिंह बिष्ट की 19 वर्षीय बेटी नेहा बिष्ट ने कहा की वे फ़ौज में भर्ती होकर अपने पिता के कातिलों से बदला लेना चाहती हूँ।
आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह बिष्ट एक महीने पहले पाकिस्तान बॉर्डर पर नरेंद्र शहीद हो गए थे। वे चार गढ़वाल राइफल में वहां ड्यूटी कर रहे थे। उनका परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है जबकि उनका गांव चमोली जिले के नाखोली में है, उनकी दो बेटियां हैं, नेहा बड़ी बेटी है।
फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने नेहा को शाबासी देते हुए कहा कि ऐसी वीर युवतियों का फाउंडेशन स्वागत करता है। कर्नल अजय कोठियाल भी चार गढ़वाल राइफल से हैं, शहीद नरेंद्र उनके साथ कई ऑपेरशन में रहे थे।
बेटी का ये जज्बा देख हर कोई उन्हें शाबासी दे रहा है वहीं कर्नल ने भी शहीद की इस वीर बेटी का स्वागत किया। गौरतलब है कि जिस बेटी ने अपने पिता की लांश को कन्धा दिया हो उसके अन्दर क्या भावनाएं जाग रही होंगी। ये वही बेटी है जिसने अपनी पिता की अर्थी को कंधा देकर पुत्र का फर्ज अदा किया था।
उत्तराखंड हमेशा से ही वीरों की भूमि रही है और हजारों ने अपनी भारत माता के लिए बलिदान भी दियें हैं।
अब बेटियों को भी ये सुनहरा मौका मिला है तो वो बढ़चढ़कर इस मुहीम का हिस्सा बन रही हैं। नेहा ने तो अपने इरादे से ही बता दिया कि वो अपने पिता की सहादत का बदला लेने के लिए सेना से पूरी सिद्दत से जुड़ना चाहती हैं। ')}