देहरादून : कुछ दिन पहले देहरादून के रायपुर में युवती की लाश मिली थी पुलिस ने युवती की हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले में जांच शुरू की तो सबसे पहले युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी क्योंकि युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी, ऐसे में पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की पहचान करने में मदद मांगी ताकि घटना का खुलासा जल्द से जल्द हो सके।
पुलिस ने जैसे ही महिला के बारे में पता लगाया मामले का भी खुलासा हो गया। पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोपी रामेन्दू उपाध्याय को उसके घर प्रेमनगर पण्डितवाडी के पास से गिरफ्तार कर लिया साथ ही घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री को कब्जे में किया गया है। अभियुक्त वर्तमान में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है।
पुलिस ने खुलासे में बताया कि, मूल रूप से नेपाल की रहने वाली इस युवती से अफसर के अवैध संबंध थे। करीब चार साल की प्रेम कहानी के बाद अब अब युवती अफसर से पत्नी का हक मांग रही थी। पहले से शादीशुदा अफसर को यह मंजूर न हुआ। आरोपी ने शनिवार रात को युवती को राजपुर रोड पर शराब पिलाई और फिर लॉन्ग ड्राइव पर थानो रोड ले गया। जब युवती नशे में हो गई तो उसने टॉयलेट क्लीनर उसने उसके मुंह पर डाल दिया। इसके बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर शव पास के कच्चे नाले में फेंक दिया।
पूछताछ में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि वह 2020 में सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात था। उस वक्त वहां श्रेया बार डांसर से उसकी मुलाक़ात हो गई। इसके बाद वह श्रेया से वह मिलने जुलने लगा और दोनों के बीच संबंध हो गए। गत जुलाई में उसका ट्रांसफर देहरादून हो गया तो उसने श्रेया को भी यहां बुला लिया।
उसने क्लेमेंटटाउन में श्रेया को एक फ्लैट किराये पर दिला दिया। यहां वह अक्सर आता जाता रहता था। कुछ दिनों से श्रेया उससे पत्नी का हक मांग रही थी। श्रेया उससे लगातार खर्च के लिए पैसे मांग रही थी। उसकी इन हरकतों का पता पत्नी को भी चल गया था। वह लगातार उसे फोन पर गालियां देती थी और कहती थी कि वह उससे शादी कर ले। लेकिन, उसके घर में उसका डेढ़ साल का बेटा है और पत्नी है।
शनिवार को उसने श्रेया को फोन किया और राजपुर रोड चलने के लिए बुलाया। यहां उन्होंने एक बार में बीयर पी। इसके बाद वह उसे लॉन्ग ड्राइव पर रायपुर थानो मार्ग पर ले गया। यहां फिर से उसे शराब पिलाई और फिर हथौडे से उसके सिर व माथे पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे थानो रोड, सोड़ा सरोली में डाल दिया था।