उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के प्रति रूचि रखने वाले युवाओं के लिए खुसखबरी है श्रीनगर के स्थानीय युवाओं ने बिना सरकार की मदद से उच्च स्तरीय टूर्नामेंट शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसको गढ़वाल प्रीमियर लीग का नाम दिया गया है।
इस टूर्नामेंट के लिए सभी तरह के ट्रायल पुरे कर लिए गए हैं। इस टूर्नामेंट में 14 टीमे सामिल होंगी जो कि अलग-अलग जिलों से होंगी। वकायदा आईपीएल की तर्ज पर आगामी 26 नवम्बर को टीमों के लिए बोली लगाई जायेगी। ये जीपीएल टूर्नामेंट मैच गोचर व श्रीनगर में दो जगह करवाये जायेंगे। आपको जानकार हैरानी होगी कि इसके 3 मैच डे-नाइट के खेले जायेंगे टूर्नामेंट दिसम्बर में शुरू होगा।
कई युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है। जब वो अपने हुनर को दिखा कर आगे का रास्ता साफ़ कर सकते हैं। कई मायने में इस तरह का टूर्नामेंट सरकार को आइना दिखने जैसा भी है। उत्तराखंड में सरकार की और से ऐसे प्रयास कभी नहीं किये जाते हैं। इसलिए हम उत्तराखंड में एकता और रिषभ पन्त जैसी और भी प्रतिभाओं को ढूँढने में नाकाम साबित हुए हैं। जबकि प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
हाथ में हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होता है। यह बात इन युवाओं ने सरकार को बता दी है। फिर भी उम्मीद करते हैं कि सरकार बचे हुए वक्त में जाग जाए और ऐसे आयोजन में युवाओं की पुरजोर मदद करे। ताकि उत्तराखंड में खेल को लेकर मनोदशा बदली जा सके।
')}