हरिद्वार: कनखल में जमालपुर कलां की रुद्र विहार कॉलोनी में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने बेरहमी दिखाते हुए महिला के कान से कुंडल झपट लिए। जिससे वह जख्मी हो गईं।
विरोध करने पर पति को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। नगदी जेवर समेटने के बाद बदमाश परिवार को कमरे में बंद कर फरार हो गए। पुलिस के अलावा सीआइयू, डॉग स्क्वॉड व फइंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमें डकैतों का सुराग लगाने में जुटी हैं।
सुबह तीन बजे घर में घुसे डकैत-
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से तीसा गांव, थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर निवासी सतपाल सिंह का परिवार कनखल थानाक्षेत्र के जमालपुर कलां की रुद्र विहार कॉलोनी में रहता है। सतपाल सिंह गांव गए हुए थे। बीती रात उनका बेटा विकास, बहु पूजा, पत्नी पूनम और ढाई साल का पोता कृष्णा घर में थे। एक कमरे में विकास व उनकी पत्नी पूजा सोए थे। जबकि दूसरे कमरे में पूनम अपने ढाई साल के पोते कृष्णा के साथ सो रही थी। तड़के करीब पौने तीन बजे सात-आठ बदमाश उनके घर में घुस आए और सीधे विकास के कमरे में पहुंच गए।
उन्होंने लाठी डंडों के बल पर विकास और उनकी पत्नी को काबू में कर लिया। इस बीच एक बदमाश ने अचानक पूजा के कान से कुंडल झपट लिए। पूजा दर्द से चिल्ला उठी और उसके कान से खून बहने लगा। विकास ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर पूनम की भी आंख खुल गई। वह विकास के कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर होश उड़ गए। बदमाशों ने पूनम भी डरा धमकाकर खामोश रहने के लिए कहा।
लूटकर भाग निकले बदमाश-
बदमाशों ने घर में रखी 25 हजार की नगदी, पूजा का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब अपने कब्जे में कर ली। घर के दोनों मोबाइल फोन तोड़कर घर में ही फेंक दिए। इसके बाद परिवार को कमरे में बंद कर बदमाश फरार हो गए। घर के फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद करीब साढ़े तीन बजे कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को मुक्त कराया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल स्वप्नकिशोर सिंह ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी जुटाई। सीआइयू, डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों ने भी छानबीन की। ')}