हरिद्वार : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में बालिकाओं ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 में हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए। दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है। दिया सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की कक्षा 12 की होनहार छात्रा हैं। उत्तराखंड टॉपर बनने पर दिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने दिया राजपूत के भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी, साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी।
दिया ने इस मौके पर बताया कि प्रदेश में पहला स्थान पाकर वह बेहद खुश है, उन्हें यह तो पता था मेरा नाम जरूर मेरिट लिस्ट में जरूर आएगा लेकिन टॉपर बन जाएगी उसने सोचा भी नहीं था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि लड़कियों को पढ़ाने में सरकार को मदद करनी चाहिए ख़ास रूप में जो बेटियां धन की कमी की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती हैं उन्हें सरकार को स्पोर्ट करना चाहिए ताकि वह भी कामयाबी के शिखर को छू सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में दिया के अलावा कई अन्य छात्र-छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट अपना नाम दर्ज कराया है। कक्षा 12 के ही प्रद्युम्न काण्डवाल ने 94.4% अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में 13वा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की वरीयता सूची में भी विद्यालय के अंकित मीणा ने 95.6% के साथ बोर्ड की वरीयता सूची में 16वा स्थान प्राप्त किया और मुकेश कोटिया ने 95% अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में 19वा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।