भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट के फाइनल में पोलैंड को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। चम्पावत जिले के बेहतरीन खिलाड़ी बॉबी धामी के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम ने पोलैंड को 6-4 से हराया। उत्तराखंड के बॉबी ने इस मुकाबले में दो गोल किये बॉबी के अविश्वसनीय प्रर्दशन से पूरे राज्य में खुशी की लहर है। कुछ दिन पहले ही बॉबी सिंह धामी का चयन भारतीय सीनियर हॉकी टीम में हुआ है।
बॉबी धामी जूनियर विश्व कप में भी भारतीय जूनियर हॉकी टीम की ओर से खेल चुके हैं। उनके कोच और यूएस नगर के उपक्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल हैं उन्होंने बताया कि बॉबी अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उन्हें हर पोजीशन में खेलने में महारत हासिल है। उनके पहले प्रशिक्षक (कोच) प्रकाश सिंह ने उन्हें हॉकी के गुर सिखाए हैं।