रुद्रप्रयाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में चारधाम यात्रा में सफाई रखने का आह्वान करने के बाद से श्रद्धालुओं में भी सफ़ाई के लिए सजगता बढ़ी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। केदारनाथ मंदिर परिसर में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
दिल्ली से बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे एक श्रद्धालु ने चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग और मंदिर परिसर में कूड़ा न फैलाने की अपील की। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पार पानी की बोतल या अन्य कूड़ा न फेंके हर जगह पर कूड़ेदान लगे हैं उसका इस्तेमाल करें। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग भी श्रद्धालुओं से लगातार कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने की अपील कर रहा है। यात्रा मार्ग पर कूड़ा न फैला कर धाम की सुंदरता बनाए रखने में अपना सहयोग दें।