पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को अपने दिल की बात एक बार फिर जाहिर करते हुए शीर्ष नेतृत्व को सन्देश देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सीएम ही हो सकते है अन्यथा घर ही बैठ सकते है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मालूम हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चाहत मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा आम रही है वे सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि हरीश रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हरीश रावत यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मैं यदि हूं तो अपनी सोच के उत्तराखंड का विकास करूंगा। यह जरूर है कि सभी की सोच को समावेशित करूंगा। अब वक्त नहीं है कि केवल पद के लिए मैं अपनी सोच के साथ समझौता कर लूं। रावत ने कहा कि अब मेरी उम्र यह नहीं रही है कि मैं मैं मैं कह कर कुछ करूं। यह साफ सी बात है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बने या फिर घर बैठूं। मैं पद के लिए सोच के साथ समझौता नहीं कर सकता।