महिला विश्व कप में ग्रुप ‘बी’ का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अब 195 रन बनाने होंगे। टी20 वर्ल्ड कप में यह अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले पांचों टी-20 मैच हारीं है हालांकि भारत ने अपने पिछले पांचों टी20 मैच में हार का मुंह नहीं देखा है।
टी-20 में शतक लगानी वाली पहली महिला बल्लेबाज-
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर हरमनप्रीत कौर ने अपना शतक पूरा किया, हरमप्रीत कौर भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 49 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा किया, जिसमें 8 गगन चुम्बी छक्के और 7 चौके शामिल है।
हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रोड्रिग्ज (59) के साथ चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझीदारी का रिकॉर्ड भी बनाया, टी-20 में किसी भी विकेट के लिए भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 28 वर्षीय हरमनप्रीत ने 7 मार्च 2009 को टीम इंडिया का हिस्सा बनीं। इसी दिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला। 13 अगस्त 2014 को हरमन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2016 से हरमनप्रीत कौर को भारतीय टी-20 टीम की बागडोर संभाल रही हैं।
लम्बे छक्के पर हो चुकी है बल्ले की जांच-
हरमनप्रीत कौर को शुरू से ही लंबे-लंबे छक्के लगाने का शौक रहा है। और अपने इसी शौक के चलते हरमन कई पड़ोसियों की खिड़की के शीशे तोड़ चुकी हैं। साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वर्ल्डकप खेलते हुए जब हरमनप्रीत ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया तो बाद में उनके बल्ले की जांच भी की गई थी। बकौल हरमनप्रीत उन्हें लंबे छक्के लगाने में बेहद मजा आता है। ')}