देहरादून :- लगातार हो रही बारिस ने बाजार की होली की रोनक को फीका कर दिया । लेकिन होली के सामान से बाजार सजे हुऐ हैं।
उत्तराखंड के ग्रामिण इलाकों मे भी बारिस ओर बर्फबारी का दौर अगले 1-2 दिनों तक जारी रहेगा।
वहीं देहरादून मे भी होलिका दहन के लिऐ लकड़ी की समस्या के चलते लोग लकड़ियां खरीद के लाऐं हैं बच्चों ने भी होलिका दहन के लिऐ पैंसे इक्कठे कर पूरी तैयारिंया की हैं ओर कल अगर धूप निकलती है तो बच्चों को राहत मिलेगी।
होली के रंगो मे लोगों ने गुलाल ओर प्राकृतिक रंगो की खरीद जादा की है बाजारों मे रंग बिंरगी देशी पिचकारिंया बच्चों को आकृषित कर रही हैं।
स्कूलों मे तो आज ही कई जगह होली मनाई गई क्योंकि अगले दो तीन स्कूल बन्द रहेंगे। होली में रंगों के साथ देहरादून में खानपान सम्बन्धी तैयारिंयां भी चल रहीं है.
प्रेम नगर में रहने वाली स्वेता सजवाण ने तो 5 किलो गुजिया ओर 100 समोसे घर पर बनाने की तैयारी कर ली है। होली के दिन सुबह से ही वो पकवान बनाती हैं ओर फिर मोहल्ले मे सबको बांटती हैं।
')}