धर्मशाला के स्टेडियम पर एक बार फिर भारतीय गेंदबाजो ने कमाल दिखाया टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी 137 रन से आगे नही ले जा पाई अश्विन जडेजा ओर उमेश यादव ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्टेलिया की पारी को सस्ते मे समेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मेक्सवेल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी 10 का आंकडा भी नही छू सके ।
भारत को जीत के लिऐ मात्र 106 रनो का लक्ष्य मिला मैच की तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने बिना नुकसान के 19 रन बना लिऐ थे लोकेश 13 रन ओर मुरली विजय 06 रन बनाकर किरीज पर डटे थे।
मंगलवार सुबह भारत जल्दी ही मैच अपनी झोली मे डाल देगा। भारत को सिर्फ 87 रनों की ओर दरकार है। पहली पारी के आधार पर भारत को 32 रनों की बढ़त मिली थी। बस इतनी छोटी सी बढ़त के दबाव को ऑस्ट्रेलिया की टीम झेल नही पायी ।
')}