पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन इस वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन है। भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 14 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हुई है। वहीं, टीम इंडिया की लीड 301 रनों की हो चुकी है। भारत अभी मजबूत स्थिति है लेकिन बारिश की वजह से खेल अभी भी रुका हुआ है जो कि अच्छी खबर नहीं है। भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए वहीं 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
बता दें कि आज, मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन कुछ ही समय में शेष पांच विकेट खो दिए। मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज़ को आउट किया, इससे पहले मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल को आउट कर लगातार चार विकेट हासिल किये उन्होंने पारी में कुल पांच विकेट लिए। बता दें कि भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के 121 रनों की मदद से 438 रन बनाए थे। जिससे पहली पारी में 183 रन की बढ़त मिली।