टीम बुमराह के खिलाफ डबलिन में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराकर सीरीज में 2-ृ0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने मेजबानों के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही और प्रसिद्ध कृष्णा ने उसके दोनों शुरुआती बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया।
एक छोर पर एंड्रूय बालबर्नी (72) ने आतिशी बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अच्छा सहारा नहीं मिला। हालांकि, निचले क्रम में मार्क एडेर (23) ने हाथ दिखाए, लेकिन लगातार बढ़ते औसत से दबाव में आयरलैंड के बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर आउट होते रहे। और मेजबान टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। कप्तान बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप को 1 विकेट मिला।
बता दें कि इससे पहले भारत ने अपनी पारी में यशस्वी जायसवाल (18) और ऋतुराज गायकवाड़ (58) ने तेवर शुरुआत से ही आक्रामक दिखाए, जायसवाल के आउट होने बाद बेटिंग करने उतरे तिलक वर्मा (1) भी गलत शॉट खेलकर चलते बने। उसके बाद गायकवाड़ और संजू सैमसन (40) ने अच्छी बल्लेबाजी की। तुलनात्मक रूप से पिछले मैचों की तुलना में संजू खासे आक्रामक दिखे, लेकिन दिल जीत लिया निचले क्रम में रिंकू सिंह (38) ने, तो शिवम दुबे (नाबाद 22) ने भी अच्छे हाथ दिखाए। नतीजा यह रहा कि भारत ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 185 का अच्छा स्कोर हासिल कर लिया। रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।