भारत ने दक्षिण अफ्रीका को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के चौथा मुकाबले में 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी भी कर ली है अब बंगलुरु में खेले जाने वाला आखिरी टी-20 मैच निर्णायक मुकाबला होगा।
आज खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की दमदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 87 रनों पर आउट हो गई। कप्तान टेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और दोबारा बेटिंग करने नहीं उत्तर सके। भारत की और से आवेश खान से सबसे अधिक चार विकेट लिए इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने दो विकेट, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। अफ्रीका की और से रासी वान डर डुसैन ने सबसे अधिक 20 रनों की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने अपनी पारी में रुतुराज गायकवाड़ (5) और श्रेयस अय्यर (4) के रूप में शुरूआती विकेट खोने के बाद इशान किशन (27) और कप्तान ऋषभ पंत (17) ने धीमी पारी से बड़ा स्कोर की नहीं सोच रहे थी लेकिन हार्दिक पांड्या (46) और दिनेश कार्तिक (55) ने तेजी से रन बनाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 26 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी को सर्वाधिक दो विकेट मिले। मार्को यानसेन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिच नॉर्ट्जे और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया।