पहली पारी मे अस्ट्रेलिया के 260 रनो के जवाब मे भारत की टीम महज 105 रनो पर ऑल आउट होकर पवेलियन मे बैठ गयी थी तब सभी यह सोच रहे थे कि शायद दुसरी में हम बेहतर करेंगे ओर गलतियों को सुधारेंगे। लेकिन आस्ट्रेलिया 285 रन बनाकर भारत को 441 रनों का लक्ष्य दिया।
लेकिन दूसरी पारी मे भी भारत की पूरी टीम 33.5 ओवर मे 107 रनो पर सिमट गई
ऑस्ट्रेलिया की स्पिन जोड़ी ने भारतीय बेटिंग लाइनअप की कमर तोड दी स्पिनर स्टीव ओकीफ ने पूरे मैंच मे 12 विकेट अपनी झोली मे डाल दिऐ।
वहीं नाथन लाॅयन ने पूरे मेच मे 5 विकेट लिऐ.
दोनो स्पिनर की तिगडि के कामयाब कारनामे के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ की शानदार 109 रनों रनो की पारी ने भारतीय टीम पर दबाव ला दिया ।
अब 4 टेस्ट मैचों की सीरिज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है ओर भारतीय टीम पर अगले मैच के लिऐ दबाव भी रहेगा
आकिफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होने पहली बार मैच मे 10 विकेट से जादा लेने का गौरव हासिल किया।
अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोरू मे खैला जाऐगा.
')}