भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए हैं। अब भारत को जीत के लिए मात्र 190 रनों का टारगेट मिला हैं जहाँ भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीतकर 4-0 से सीरिज जितने की और एक कदम और बढ़ा देगी ।
भारतीय टीम में बहुत ही गहराई है और ऐसे छोटे से स्कोर को वो आसानी से हासिल कर सकती है तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे क्रमश: 62, 103 और 72 रन की पारियां खेल चुके हैं ओपनर शिखर धवन और कप्तान कोहली तीसरे वनडे में ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए लेकिन दबाव के बीच पूर्व कप्तान धोनी ने नाबाद 78 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच आंका गया। युवराज सिंह बड़ा स्कोर तो नहीं कर पाए लेकिन 39 रन बनाने से उनका आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा।
वेस्टइंडीज की शुरुहात अच्छी रही लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज 35 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया उमेश यादव और हार्दिक पांडिया ने 3-3 विकेट लिए वहीँ केदार जाधव ने 2 विकेट लिए 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की बेटियों ने कर दिया कमाल पकिस्तान के उखाड़े 7 विकेट भारत की शानदार जीत ')}