इंदौर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 99 रनों से हरा दिया है। भारत की तरफ से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जादुई स्पिन ने भारत को दूसरे वनडे में जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। भारत ने 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। अगला और आखिरी मैच 27 सितम्बर को खेला जायेगा।
बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन ही बना सकी और भारत ने 99 रनों से मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की और से एबॉट ने सबसे अधिक 36 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए उन्होंने जोश हेजलवुड (23) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 200 के पार जा सका।
डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 53 रन बनाये इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (27), जोश इंग्लिस (06), एलेक्स कैरी (14), कैमरून ग्रीन (19) और एडम जम्पा (05) पवेलियन लौटे। भारत के लिए अश्विन ने 41 रन देकर तीन और जडेजा ने 42 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।