भारतीय टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। इसी के साथ रहाणे ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।
श्रृंखला पर मेजबान टीम ने 2-1 से अपना कब्जा जमााया। चौथे दिन पहले सत्र में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। लोकेश राहुल 51 रन और नियामित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।
राहुल ने 76 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। रहाणे ने 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए। इस सीरीज के हिरो हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑप द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया। ')}