भारत श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दुसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को चौथे दिन में ही मात दे दी। भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हराया।
कोलम्बो में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 622 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमे पुजारा (133), रहाणे (132), राहुल (57), अश्विन (54), शाह (67) और जडेजा (70) की शानदार पारियां सामिल थी।
622 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी फोलोऑन नहीं बचा पायी और 183 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी। भारत ने श्रीलंका को फ़ॉलोऑन खिलाने के लिए बुलाया। करुणारत्ने के (141) और कुशल मेंडिस (110) रनों की बदोलत श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में भी 386 रन बनाकर ढेर हो गयी।
यह भी पढ़ें-पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए ये खबर, UKPSC ने 877 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कीजिये आवेदन
जडेजा ने 5 विकेट विकेट लिए जबकि आश्विन और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाया। रविन्द्र जडेजा को आल राउंड प्रदशर्न के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर दिया ये भारत की श्रीलंका की धरती पर लगातर दूसरी टेस्ट सीरीज है। ')}