चैपियन्स ट्राॅफी के अपने पहले ही मैच मे भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया। रविवार सुबह पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया पाकिस्तान का यह फैसला पाकिस्तान पर ही भारी पड़ गया जब भारत ने बार बार बारिस द्वारा प्रभावित मैच मे 319 रनो का विशाल स्कोर बनाया ।
भारत की पारी में रोहित, धवन, युवराज, ओर विराट कोहली ने अर्दशतक जड़े। भारत का जो भी बल्लेबाज मैदान पर उत्तरा उसने जलवा बिखैरा मैच के आखिरी ओवर मे हार्दिक पांडिया ने लगातार 3 गेंदो पर 3 छक्के जड़े।
D/L नियम के तहत पाकिस्तान को निर्धारित 48 ओवर मे 324 रन बनाने थे लेकिन बारिस ने फिर मैच मे खलल डाली उसके बाद पाकिस्तान को संसोधित स्कोर 41 ओवर मे 289 का तारगेट दिया गया.
उसके बाद पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में मात्र 164 रन बना कर आउट हो गई अजहर अली ने 50 ओर हफीज ने 33 रन बनाऐ उसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के सामने नही टिक सका।
अपने पहले मैच को जीतकर भारत 2 अंको के साथ अपने ग्रुप मे पहले स्थान पर है। भारत ने ये मैच जीतकर पाकिस्तान को बता दिया है कि वो भारत की टीम के सामने कितनी छोटी है.
')}