सेना भर्ती होने वाली है ऐसी में सिर्फ आपको सेना की ऑफिसियल ज्वाइन इंडियन आर्मी साईट पर ही आवेदन करना है। क्योंकि ऐसे समय में धोखा धडी और ऑनलाइन जालसाजी वाले ग्रुप एक्टिव हो जाते हैं जल्दबाजी में आप किसी वेबसाइट या अपरिचित लिंक पर जाकर अपनी प्रसनल जानकारियां लीक करा सकते हो। इसलिए ध्यान दें कि ऑनलाइन वेबसाइट के किसी से झांसे में आप नहीं आयेंगे आवेदन करना काफी सरल और आसान होता है इसके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
इस साल अक्टूबर में सेना में बड़ी भर्ती होनी जा रही है। जिसमे हजारों की संख्या में सेना के लिए होनहार युवकों का चयन होगा। आपको पता दें कि उत्तराखंड में यह भर्ती अलग अलग जगहों पर होनी है पहले तो पांच अक्तूबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीएड अथवा स्नातक करने वाले युवाओं के लिए एजुकेशनल हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार के युवाओं के लिए जीडी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन, नर्सिंग असिस्टेंट आदि पदों के लिए भर्ती होगी। यह भर्ती प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक चलेगी।
उसके बाद कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले के युवाओं के लिए आठ से 11 अक्टूबर को हल्द्वानी में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लिए 12 से 13 अक्टूबर को हल्द्वानी में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। पांच अगस्त से 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के बाद 21 सितंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सेना के वीरपुर ग्रांउड कैंट में रखी गई है। भर्ती के इच्छुक युवक ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-वीर चन्द्र सिहं भण्डारी (गढ़वाली) ने किया था अंग्रेजों के खिलाफ पहला सैनिक विद्रोह
')}