कप्तान मिताली राज के शानदार शतक की बदोलत भारत ने न्यूजीलेंड पर 186 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 265 रन बनाये थे। जिसमे मिताली राज की 109 की शानदार पारी और हरमनप्रीत कौर(60), वेदा कृष्णामूर्ति (70) की शानदार पारियां खेली। 266 रनों का लक्ष्य का पीछा करनी उत्तरी न्यूजीलेंड की पूरी टीम मात्र 25.3 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलेंड के 8 खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
न्यूजीलेंड की और से सत्टरथ्वैट ने सबसे जादा 26 रन की पारी खेली न्यूजीलेंड की इतनी बड़ी सर्मनाक हार के लिए भारतीय महिला टीम की घातक गेंदबाजी रही। एकता बिष्ट की जगह पर टीम में सामिल राजेश्वरी गायकवाड ने 7.3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दीप्ती शर्मा ने 2 और गोस्वामी, शिखा पाण्डेय और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला इस मेच को जितने के बाद भारत में वर्ल्ड कप आने की उम्मीदे आसमान को छूने लगी हैं।
भारतीय टीम लगातार 4 मैच जितने के बाद लगातार 2 मैच हार गयी थी जिसके बाद टीम का मनोबल भी गिर गया था। लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया ने वापसी कर ली और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी। वही न्यूजीलेंड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा ये मैच भारत के लिए करो और मरो की स्थिति का था। यदि भारतीय टीम इस मैच को हार जाती तो वो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते। भारतीय महिलाओं की इस जीत के बाद देशवाशियों ने उन्हें बधाईयाँ देना शुरू कर दिया है ।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की भूमिका शर्मा करेंगी बॉलीवुड में इंट्री, लेकिन पहले हासिल करेंगी मिस युनिवर्स का खिताब ')}