भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आठ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत के चार विकेट पर 148 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। भारत की और से ओपनर शेफाली वर्मा की तूफानी पारी व भारतीय महिला खिलाडियों की जबरदस्त फील्डिंग ने दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत का दिन बना लिया।
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को हराकर 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी। भारत ने पहले बेटिंग करते हुए शेफाली वर्मा (38 गेंदों पर 48 रन), स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन), हरमन प्रीत कौर (25 गेंदों में 31 रन) व दीप्ती शर्मा (27 गेंदों में 24 रन) की मदद से 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने अच्छी पारी खेली लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जीत से 8 रन पहले ही रोक दिया।
इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया। इंग्लैंड की चार खिलाड़ी रन आउट हुई। भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिए। इंग्लैंड को 30 गेंदों में सिर्फ 33 रन चाहिए थे और 6 विकेट हाथ में थे लेकिन भारतीय टीम ने कमाल की गेंदबाजी कर लगभग हारा हुआ मैच जीत लिया, तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिए और तीन विकेट लिए। महिला क्रिकेट खिलाडियों के शानदार प्रदशर्न पर दिग्गज खिलाडियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने महिला खिलाडियों की जमकर तारीफ कर बधाई दी।
सहवाग ने कहा- जिगर से लड़ती है ये, लड़कियों की लड़ाई को देखकर बहुत गर्व महसूस होता है। शुरुआत के बाद इंग्लैंड को हराने का शानदार प्रयास। बधाई हो- मजा आ गया।
Jigar se ladti hai yeh, feel so proud to watch the fight the girls put up.
Fantastic effort to beat England after the start they had. Congratulations @BCCIWomen . Maza aa gaya #ENGvIND pic.twitter.com/9PBuROAbj9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 11, 2021
लक्ष्मण ने कहा- मैच जीतने के लिए लड़कियों की ओर से शीर्ष शीर्ष प्रयास। इंग्लैंड को 30 गेंदों में सिर्फ 33 रन चाहिए थे और 6 विकेट हाथ में थे और वह साथ चल रहा था लेकिन भारतीय लड़कियों ने अद्भुत कौशल दिखाया और शानदार गेंदबाजी की। यह एक अद्भुत जीत है, इसलिए लड़कियों पर गर्व है।
Top top effort from the girls to win this one. England needed just 33 in 30 balls with 6 wickets in hand and were cruising along but the Indian girls showed amazing skills and bowled superbly. This is an amazing win, so proud of the girls @BCCIWomen #ENGvIND pic.twitter.com/GS116G9rnr
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 11, 2021
Our attention turns to Wednesday.
Highlights from today's IT20 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2021