देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईटी एवं इंश्योरेंस से संबंधित सात कंपनियां युवाओं को रोजगार देने दून आ रही है। इन कंपनियों को 925 युवाओं की आवश्यकता है। मेले में शामिल होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है कई बार इस तरह के आयोजन किये जा चुके हैं जिनमे कई बेरोजगारों को नोकरी मिलने का अवसर मिलता है
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शनिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को हर हाल में 26 अप्रैल तक कार्यालय एवं आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। साक्षात्कार के दिन मूल प्रमाण-पत्र, दो फोटो, आईडी आदि दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों को आना होगा।
अन्य जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कार्यदिवस के दौरान कभी भी संपर्क किया जा सकता है ')}