भारत के लिए क्रिकेट के मैदान से बुरी खबर निकलकर सामने आई है। आईसीसी (ICC) ने टीम इंडिया पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया है। जिसे कप्तान कोहली ने भी स्वीकार कर लिया है। दरअसल, टीम इंडिया पर ICC ने ये जुर्माना न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने पर लगाया है। बता दें कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित तय समय में कम ओवर लगाए और 2 ओवर से पीछे रह गई और इसी गलती पर ICC ने जुर्माना लगाया है।
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के कारण खिलाड़ियों की मैच फीस से प्रति ओवर 20 प्रतिशत की कटौती की जाती है। यही कारण है कि टीम द्वारा दो ओवर कम किए जाने की वजह से 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
India have been sanctioned for maintaining a slow over-rate during the fourth #NZvIND T20I.https://t.co/P0qKvaPs2Z
— ICC (@ICC) February 1, 2020
भारत पर ये आरोप मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने लगाया है। जिसे खुद विराट कोहली ने भी मान लिया है। ऐसे में अब कोई सुनवाई नहीं होगी। भले ही टीम इंडिया को इस मुकाबले पर जुर्माना भरना पड़ा हो लेकिन, भारत ने लगातार दूसरी बार सुपर ओवर में मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।
')}