मैनचेस्टर में खले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में के एल राहुल की शानदार शतकीय पारी की बदोलात भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से एक दिवशीय सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड की टीम भारत के सामने मामूली सी नजर आई इंग्लैंड के बोलरों की के एल राहुल ने खूब खबर ली और नाबाद 101 रन बनाए।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तेज गेंदबाज डेविड विली ने बिगाड़ी। उन्होंने पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धवन ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। रोहित शर्मा 32 रन बनाकर दुसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद विराट और राहुल ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुचाया। विराट 20 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छका लगाकार टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले कुलदीप यादव (5 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम 159 रन पर ही रोक दिया। दमदार शुरुआत के बाद इंग्लैंड की टीम कुलदीप की फिरकी में उलझी और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। जोस बटलर (69) इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
वहीं टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने चार ओवर के अपने कोटे में 24 खर्च करके पांच विकेट झटके। उमेश यादव ने भी दो विकेट लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बना ली है। इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने वाली दुनिया में एक टीम है जिसका नाम इंडिया है। टीम इंडिया ने टी-20 में लगातार सातवी जीत हासिल की है। ')}