उत्तराखंड देवभूमि के नाम से जानी जाती है टेलीविजन पर ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक (36) इन दिनों पति रोनित बिस्वास के साथ शादी की पहली सालगिराह मना रही हैं। कविता ने पिछले साल उत्तराखंड में शादी की थी। केदारनाथ में शादी कर वो अपने आप को धन्य मानती हैं।
इस बार शादी की साल गिरह पर वो उत्तराखंड आई और यहां उन्होंने कई जगह पर घूमकर जश्न मनाया उन्होंने अपने इन्ताग्राम अकाउंट पर तसवीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वो केदारनाथ के पास स्थित उसी गांव में इन दिनों घूम रही हैं, जहां पिछले साल उन्होंने रोनित के साथ सात फेरे लिए थे।
साथ ही उन्होंने उसी जगह पर शादी के बाद और साल गिरह के बाद की अनोखी तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने त्रिजुगी नारायण मंदिर में पिछले साल रोनित विश्वास से शादी की थी।
यहां पहुंचकर उन्होंने शादी की पहली सालगिराह को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने पति रोनित के साथ स्कूल में पढ़ने वाले गांव के बच्चों को खाना खिलाया। और उसकी तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने गांव गांव घूमकर खूब मजे लिए।
शादी की साल गिरह का जश्न इस तरह मनाकर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि कविता कौशिश को उत्तराखंड से बेहद लगाव है। और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वो उत्तराखंड चली आती हैं।
')}