टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर चैंपियन ट्रॉफी के अपने ग्रुप में टॉप किया है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा।
जहां कीवी टीम की उम्मीद की आखिरी किरण केन विलियमसन को अक्षर पटेल ने आउट कर बड़ा झटका दिया तो वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने मैट हेनरी को भी आउट कर आधी पारी को अकेले दम पर निपटाया।
मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 9 विकेट पर 249 रन पर रोक दिया था। ऐसा लग रहा था कि छोटा स्कोर है तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और लगातार न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा। केन विलियमसन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी कीवी बल्लेबाज मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को झेल नहीं सका। केन विलियमसन के 81 रन बनाये उन्होंने 120 गेंदों में 7 चौके जड़े।
बता दें कि भारत की 249 रनों की पारी में श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेली थे जबकि अक्षर पटेल (42) ने भी भारतीय टीम को बड़ा सहारा दिया, आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की अहम पारी खेली। इस तरह भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड की और से मैट हेनरी ने पांच विकेट लिए।