उत्तराखंड में बारिश मौत बनकर बरश रही है। बुधवार को तड़के टिहरी जिले के थाती बुदाकेदार के कोट गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दफन हो गए।
जानकारी के मुताबिक कोट गांव में बुधवार की सुबह करीब चार बजे बादल फट गया। बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोग मलबे मे दब गए 4 लोगों के शव निकाले गए हैं। रेश्क्यु अभी जारी है। मौके पर शासन प्रशासन की टीम मौजूद है।
मलवे में दबे हुए लोग-
1. मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा.
2 .हंश देई पत्नी मोर सिह.
3. आशीष पुत्र मोर सिह.
4 बबली पुत्री मोर सिह.
5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा.
6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा.
7 लछमी देवी पत्नी राकेश राणा.
बताया जा रहा है कि घायल स्वाति पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है।
बता दें कि जिस घर पर मलबा आया उसमें आठ लोग रहते थे, जिनमें से केवल छोटी बच्ची को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। उसे अस्पताल भेजा जा रहा है 4 के शव बरामद किये गए हैं। हादसे के जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी सोनिका, एसडीएम घनसाली और तहसीलदार बालगंगा भी मौके के लिये रवाना हो चुके हैं। ')}