राजधानी दून में बुधवार को तड़के से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। तापमान में काफी गिरावट मसहूस की गई। बारिश के चलते सड़कों का हाल बुरा है जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही, वहीं सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्डे दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे शहर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया। सड़कें पानी से लबालब भर गयी। जिससे आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बारिश से दर्शन लाल चौक, घंटाघर, अग्रसेन चौक, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिस्पना पुल, धर्मपुर, स्व. अतुल माहेश्वरी चौक, सर्वे चैक, राजपुर रोड, चकराता रोड, सहारनपुर चौक, कौलागढ़ रोड, बल्लुपूर चौक, बल्लीवाला चौक, अनुराग चौक, बसंत विहार चौक, सीमाद्वार, क्लेमेंटटाउन, मोरावाला, टर्नर रोड समेत अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हुआ।
इससे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। ')}