सीडीेएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा अभी जारी है। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के बरार स्कवायर पहुँच गया है, जहां 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनका व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर उनके घर पर लाया गया। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई थी।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दोपहर करीब 3.45 बजे बरार स्क्वायर के श्मशान घाट पहुंचा। उनके काफिले के साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम रास्ते भर दौड़ता रहा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat – Kritika and Tarini – pay tribute to their parents. Other members of the family also join them in paying last respects. pic.twitter.com/Wc88k8oZaF
— ANI (@ANI) December 10, 2021
बरार स्क्वायर के श्मशान घाट पर विभिन्न देशों के रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।