सरकारी अस्पताल में शनिवार रात सल्ट क्षेत्र जिला अल्मोड़ा से आई महिला बुखार के इलाज के लिए भर्ती हुई थी, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ग्लुकोज चढ़ाया जा रहा था कि अचानक ही महिला पर भूत या देवी आ गयी। वो जोर जोर चिलाने लगी और बेड के ऊपर नाचने लगी। वो अजीबोगरीब हरकत करनी लगी जिसके बाद वहां से सभी मरीज बाहर चले गये। इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान था और अन्य मरीजों के अन्दर भी दहसत पैदा हो गयी।
महिला को ऐसा तांडव करता देख पेट दर्द से पीड़ित दूसरी महिला पर भी देव सवार हो गए। और वो भी नाचने लगी और फिर दोनों में कसा कसी होनी लगी एक कह रहा रहा कि तू कोन तो दूसरा भी कह रहा तू कोन? महिला को भभूत लगा कर डंगरिये ने उससे पूछा कि तू कौन है, तू क्या चाहती है, खूब शोर शराबे से अस्पाताल भूटिया बन गया। हंगामा काफी देर तक चलता रहा।
यह भी देखिये- VIDEO: देखिए गढ़वाली लोगों के बारे में दिल्ली वालों ने क्या कहा? वीडियो में हैं हैरान कर देनी वाली बातें..
वहां मौजूद डरे मरीजों और तीमारदारों ने वार्ड के बाहर लगी बेंच और कुर्सी पर बैठकर रात बिताई। बाद में दवा के बजाय भभूत लगाकर दोनों महिलाओं को शांत किया गया। उसके बाद डॉक्टर्स ने मरीज के परिजनों कहा कि इन्हें कुछ भी नहीं हुआ इन्हें घर ले जाइए।
यह सुनकर परिजनों ने कहा कि घर बहुत दूर है और जंगल का रास्ता भी है तो सुबह ही घर जा सकेंगे। इसके बाद परेसान मरीजों को बाहर कुर्सी और बैंच पर बैठकर रात कटनी पड़ी सुबह तडके ही मरीज को परिजन घर ले गए तब जाकर थोडा अन्य मरीजो ने राहत की सांस ली। ')}