भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हो रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। मैच में भारत को पहला झटका के शिखर धवन रूप में लगा, जो कि 35 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सुरंगा लकमल ने एक जबरदस्त कैच लेकर आउट किया। उस वक्त टीम का स्कोर 42 रन था।
दुसरे विकट के रूप में पुजारा आउट हुए, पुजारा ने 39 गेंद खेलकर 23 रन बनाये। जबकि दुसरे विकेट के समय स्कोर 78 रन था। उसके बाद विराट कोहली और मुरली विजय ने पारी को संभाला और दोनों अब तक दोहरा शतकीय साझेदारी बना चुके हैं, खेल अभी जारी है और भारत ने स्कोर 80 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 337 रन लिए
अंतिम समाचार मिलने तक विराट कोहली 138 पर और मुरली विजय 148 पर नाबाद खेल रहे थे। शतकीय पारी खेलकर विराट ने एक बार फिर बता दिया कि वो दुनिया के श्रेष्ट बल्लेबाज क्यों हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। मुरली विजय ने एक बार फिर शानदार पारी खेल रहे हैं।
')}