उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की खबर है, कुछ जगह अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में भारी बारिश के कारण के कारण कई सड़कें टूट गई हैं, यातायात व्यवस्था ठप होने से यहां जिंदगी अस्त-व्यस्त हो चली है।
चार-धाम यात्रा में जगह-जगह श्रद्धालु फंसे हुए है तो कुछ लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। राज्य में बारिश के बाद करीब 100 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, पौडी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चमोली में भारी बारिश का अनुमान जताया था, जो सच साबित हुई, कई जगह बादल फटने की खबर है, फ़िलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है ।