ब्रिडकुल के पूर्व प्रबंध निदेशक मनोज सेमवाल को केंद्र सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को मनोज कुमार सेमवाल (IRSEE 1992) को प्रबंध निदेशक (JS स्तर), नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि मनोज सेमवाल को ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक पद से राज्य सरकार ने 27 फरवरी 2020 को कार्यमुक्त कर दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सेमवाल को केंद्र सरकार के एक बड़े उपक्रम में निदेशक की जिम्मेदारी मिल सकती है।
बता दें कि मनोज सेमवाल पूर्व में ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे, 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने निगम को घाटे से उबारने की जिम्मेदारी सेमवाल को दी थी जिसे सेमवाल ने बेहतरीन तरह से निभाकर निगम को प्रॉफिट में लाकर कर्ज मुक्त कर दिया था। उनका कार्यकाल बीते 31 जनवरी को समाप्त हो गया था, लेकिन वो फिर भी इस पद पर बने रहे जिसपर विवाद भी हुआ, लेकिन 27 फरवरी 2020 को कार्यमुक्त होने के बाद मनोज सेमवाल को भारतीय रेल सेवा के अधिकारी पद पर वापस जाना पड़ा। पूर्व में मूल विभाग रेलवे में वो अपनी सेवाएं दे रहे थे।