37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रेंजर्स मैदान में लीग नौवां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला देना बैंक और युपीसीए की टीम के बीच है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए देना बैंक की टीम मैदान में है। आप इस मैच को लाइव यहां देख सकते हैं।