इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिया गया है। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कवर के रूप में बुलाया गया है। आजतक की खबर के अनुसार शिखर धवन के वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं होने तक पंत को इंडियन ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा।
पंत पाकिस्तान के साथ 16 जून को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड दौरे पर आए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘टीम प्रबंधन के आग्रह पर ऋषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है।
बाकी टूर्नामेंट में धवन की उपलब्धता को लेकर टीम प्रबंधन के अंतिम फैसला नहीं करने तक उन्हें विकल्प के तौर पर टीम से नहीं जोड़ा जाएगा। अभी ऋषभ पंत मैच के दिन ड्रेसिंग रूम में भी नहीं जा सकेंगे। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार सिर्फ चुने हुए खिलाड़ी ही टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं और ड्रेसिंग रूम में जा सकते हैं।
')}