बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही वूमेंस सीनियर वन-डे ट्रॉफी 18 फरवरी से शुरु होने जा रही है। उत्तराखंड का पहला मैच 19 फरवरी को हैदराबाद के साथ होगा। गुजरात के सूरत में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम जल्द रवाना होगी। उत्तराखंड महिला टीम की कमान प्रीति भंडारी को सौंपी गई है जबकि अंडर-23 टीम की कमान संभाल रही राधा चंद को सीनियर टीम में उपकप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा अंजू तोमर, सुनीता मधवाल, अंकिता धामी, अमीषा बहुखंडी, डिम्पल कंडारी, रश्मि राय, के.एम.रेखा, गीता नेगी, सपना चौधरी, पूजा धामी, तारा बिष्ट, दिव्या बोहरा, नेहा मेहता को टीम में शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा मजबूत हो सकती थी उत्तराखंड-
इस बार सीनियर टीम में कंचन परिहार, ज्योति गिरी, मेघा सैनी और निशा मिश्रा को मौका नहीं दिया गया है, ये सभी खिलाड़ी अंडर-23 महिला टीम का हिस्सा हैं और अच्छा प्रदशर्न कर रहे हैं। पहले चार मैचों में टीम के प्रदशर्न के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट फॉर्म में चल रही ज्योति गिरी को सीनियर टीम में जगह दे सकती है, ज्योति ने अंडर-23 टूर्नामेंट में 8 मैचों में 46.43 की 325 रन बनाये हैं।
इस बार भी दिखाना होगा दम-
पिछले सीजन उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम ने 8 में से सात मुकाबले जीतकर नॉकऑउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि इस बार इलीट ग्रुप में मजबूत टीमों के सामने ज्यादा चुनौतियां पेश आएंगी। इसके लिए टीम उत्तराखंड को ज्यादा तैयारियों और मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरना होगा।
ये है शेड्यूल-
- 19 फरवरी 2020 को उत्तराखंड vs हैदराबाद
- 20 फरवरी 2020 को उत्तराखंड vs गुजरात
- 22 फरवरी 2020 को उत्तराखंड vs सौराष्ट्र
- 25 फरवरी 2020 को उत्तराखंड vs मध्यप्रदेश
- 29 फरवरी 2020 को उत्तराखंड vs असम
- 2 मार्च को 2020 उत्तराखंड vs राजस्थान
- 4 मार्च को 2020 उत्तराखंड vs झारखण्ड
- 6 मार्च को 2020 उत्तराखंड vs उत्तरप्रदेश