रुद्रप्रयाग: नगर निकाय निर्वाचन को पारदर्शी व निष्पक्ष संपंन कराने के लिए जिला कार्यालय सभागार में मतदान संबंधी प्रशिक्षण जोनल, सेक्टर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।
इसे निष्पक्ष तरीके से संपंन कराने मे अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता से मतदान कराना हम सभी का कर्तव्य है, इसमे किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें।
प्रशिक्षण में जहां पर कोई शंका हो रही है उसका समाधान अवश्य करा ले, ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। उन्होंने कार्मिकों से कहा छोटी-छोटी चीजों में लापरवाही व जल्दबाजी न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे रूची पूर्वक सीखें।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा उन्हें जो पुस्तक उपलब्ध कराई गई है, उसका बारीकी से अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करे। उन्होने बताया हर बूथ मे एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी पुरूष व एक मतदान अधिकारी महिला की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए कार्मिकों को जो सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी उसे चेक लिस्ट से मिलाया जाय, साथ ही छोटी-छोटी चीजो मे अधिक ध्यान दें। ')}