उत्तराखंड में दो दिन राहत के बाद सात अगस्त से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने सात अगस्त को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, देहरादनू एवं पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी की संभावना जताई है।
इसके अलावा पूरे राज्य में अगले तीन दिन बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमे राज्य में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मौसम में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। आज भी राज्य में हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।