रविवार को श्रीनगर बेस अस्पताल में एक ऐसी घटना घटी जिसने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया। एक बन्दर चोटिल होने के बाद असपताल में घुस आया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस टीचिंग अस्पताल के सर्जरी वार्ड में वह बंदर मरीज की तरह लेट गया।
उसे देख पहले तो सभी नर्स और डॉक्टर्स डर गए लेकिन जब उसकी हालत देखी गयी तो लगा कि वो इलाज कराने आया है फिर डॉक्टर्स उसके पास गए और इंसानों की तरह उसका चेकअप किया। आपसी लड़ाई ने सायद बंदर को चोट लग गयी थी। उसकी हरकत से वहां खड़े लोग हैरत में पड़ गए
साहस करके डॉक्टर्स ने उसके चोट को सबसे पहले बीटाडीन से साफ़ किया और उसके बाद टूब लगाई गयी। फिर कहीं उस बन्दर को आराम आया। डॉक्टर्स ने कहा कि उसके बाद उसे पानी की बोतल भी दी गइ जिसे उसने नहीं पिया उसके बाद उसे ग्लूकोज की बोतल दी गयी जिसे वो तुरंत घटक गया। डॉक्टर्स ने बताया की उसने इतना ही नहीं 3 बोतल ग्लूकोज की पी ली। थोड़ी देर और लेटा रहा और फिर बाहर चला गया। ये घटना पुरे बाजार में कोतुहल का विषय बनी रही। कुछ दिन पहले ही बागेश्वर में एक ऐसे बंदर की खबर भी आई थी जिसमे कहा जा रहा था कि एक बन्दर है जो बिल्ली के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रहा है ।
ये भी पढ़ें –अदिति राय ने किया तीर्थनगरी का नाम रोशन बनी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर
ये भी पढ़ें –उत्तराखंड के बारे में ये जानकारियां सबको रखनी चाहिए पढ़िये ')}