उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। जब बात देश के गौरव को ऊँचा करने की होती है तो बेटियां भी बेटों से पीछे नहीं हैं। जी हैं उत्तराखंड ऋषिकेश की रहनी वाली अदिति राय भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बन गई हैं।
अदिति का जोश और जनून ही था कि उन्होंने 27 साल की उम्र में ये गौरव हासिल किया अदिति के पिता ऋषिकेश में कपडे के प्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि वो अदिति की इस प्रोन्नति से वे काफी खुश हैं अदिति ने 12 वीं तक की पढ़ाई ऋषिकेश में ही संपन्न की। अदिति पढ़ाई में बहुत होशियार और मेहनती थी।
12वीं में वो अपने शहर में टोपर रही थी । उसके बाद वो चंडीगढ़ चले गयी और वहां से अदिति ने इंडो ग्लोबल कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया। बचपन से ही उन्हें फौजी अनुशासन और वर्दी लुभाती थी 2011 में अदिति ने भारतीय वायुसेना में कमीशन लिया। उसके बाद वो पठान कोट में तैनात थी।
अदिति के इस तरह की कामयाबी से उनकी बहिन पांशुला जो कि कानून की पढ़ाई कर रही हैं काफी खुश हैं। उनकी माता वंदना राय जी का कहना है कि हमें बेटियों को कभी बेटों से कम नहीं आंकना चाहिए और अदिति ने साबित कर दिखाया है कि बेटी भी अपने माता पिता का नाम ऊँचा कर सकती है । इस कामयाबी के बाद घर में बधाई