जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम की चल विग्रह डोली ने आज अपने गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से अपने गन्तव्य हेतु प्रस्थान कर लिया है। आज विधि-विधान एवं पूर्ण श्रद्धा के साथ बाबा केदारनाथ की डोली उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान शिव को समर्पित श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान चारों ओर हर-हर महादेव का जयकारा गूंज उठा। बता दें कि 06 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होते ही देवभूमि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचना शुरू हो जायेगा। केदारनाथ यात्रा को देखते हुए हुए यात्रा को सुचारु रूप से चलाने हेतु जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यात्रा के शुरूआती प्वाइंट कस्बा रुद्रप्रयाग से ही जनपद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना प्रारम्भ कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, इस वर्ष के यात्राकाल में अतिथि देवो भवः की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।