इस वक्त बेंगलुरु में रणजी ट्राफी के नाक आउट यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें एक मुकाबला मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के सुवेद पारकर ने डेब्यू पर दोहरा शतक जड़ डाला। रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में डेब्यू करने उतरे इस बल्लेबाज ने पहले 206 गेंद पर सेंचुरी पूरी की और फिर 375 गेंद खेलकर 17 चौके और 3 छक्के के साथ दोहरा शतक भी पूरा किया।
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान पृथ्वी शॉ 21 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल भी 35 रन पर आउट हो गए। लेकिन सुवेद पारकर और सरफराज खान ने शतक जड़कर और चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी करके मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सरफराज खान ने 153 रन बनाए उन्होंने मैच में महज 140 गेंदों में शतक जड़ा। इस शतक के साथ वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। अरमान जाफर ने 60 रनों की और शम्स जाकिर मुलानी ने 59 रनों अच्छी पारी खेली। ताजा समाचार मिलने तक मुंबई ने करीब 150 ओवर के खेल में 06 विकेट खोकर 572 रन बना लिए हैं सुवेद पारकर 211 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं उनके साथ तनुष कोटिन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।