उत्तराखंड के कमलेश नगरकोटी सोशल मीडिया पर अपनी तेज तरार गेंद से सोशल मीडिया पर छाये हैं उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदशन किया था, उन्होंने अपनी गेंदबाजी की गति से क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। कमलेश ने पहले मैच में लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। उन्होंने इस दौरान 149 के आंकडे़ को भी छुआ। जो कि उनकी उम्र में किसी भी खिलाडी की सबसे तेज स्पीड है।
18 साल के इस युवा गेंदबाज को पहली झलक में ही कई दिग्गजों को अपना फैन बना दिया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सौरभ गांगुली का जिन्होंने कमलेश की गेंदबाजी देखते ही BCCI समेत विराट कोहली को सोशल मीडिया पर डाले एक पोस्ट पर टैग कर दिया।
कमलेश नगरकोटी की तारीफ करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पोस्ट किया है। बता दे कि राजस्थान को 2016 में आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था। इस बार 2018 में वो वापसी कर रहे है। आईपीएल सीजन 11 के लिए 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की निलामी होनी है।
राजस्थान रॉयल ने जाहिर कर दिया है कि वो इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह देने के मूड में है। खास बात ये है कि नगरकोटी राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते है और साल 2017 में उन्होंने पर्दापण किया था। वैसे में भी राजस्थान आईपीएल सीज़न 11 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन कर चुकी है।
न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्नकप में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। खेल के तीनों क्षेत्र में भारतीय टीम विरोधियों से आगे रही है। कमलेश की तारीफ में the lalantop वेबसाइट ने भी वीडियो में कमलेश की गेंदबाजी की चर्चा की है। देखें उनकी एक वीडियो-
')}